Advertisement
Advertisement

SL vs IND 2nd ODI Dream11 Prediction: रोहित शर्मा या चरिथ असलंका, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला रविवार, 04 अगस्त को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा।

Advertisement
Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 03, 2024 • 13:28 PM
SL vs IND 2nd ODI Dream11 Prediction: रोहित शर्मा या चरिथ असलंका, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fant
SL vs IND 2nd ODI Dream11 Prediction: रोहित शर्मा या चरिथ असलंका, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fant (SL vs IND 2nd ODI Dream11 Prediction)

Sri Lanka vs India 2nd ODI Dream11 Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला रविवार, 04 अगस्त को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में आप वानिन्दु हसरंगा को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये श्रीलंकाई हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। ये भी जान लीजिए कि सीरीज के पहले मैच में हसरंगा ने भारत के खिलाफ बैटिंग करते हुए 24 रन बनाए थे और फिर 10 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट भी झटके थे। हसरंगा के नाम 55 ODI इंटरनेशनल में 919 रन और 87 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में आप उन पर भरोसा जता सकते हैं।

Trending


उपकप्तान के तौर पर आप अक्षर पटेल को चुन सकते हो। अक्षर भी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। वनडे इंटरनेशनल में अक्षर के नाम 58 मैचों में 522 रन और 62 विकेट दर्ज हैं। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 33 रन और 2 विकेट चटकाए थे।

SL vs IND 2nd ODI: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - रविवार, 04 अगस्त 2024
समय - 02:30 PM IST
वेन्यू - आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

SL vs IND 2nd ODI Pitch Report

आर प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक 165 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से 88 रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं। इसके अलावा यहां 65 मैच रन चेज करते हुए भी जीते गए हैं। ऐसे में साफ है कि रिकॉर्ड को देखते हुए यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग ही करना चाहेगी। ये भी जान लीजिए कि इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 231 रन रहा है। वहीं यहां सर्वाधिक स्कोर 375 रन बना है।

SL vs IND 2nd ODI: Where to Watch?

इस सीरीज के सभी मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। ये भी जान लीजिए कि इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV ऐप पर भी होगी।

SL vs IND ODI Head To Head Record

कुल - 168
भारत - 99
श्रीलंका - 57
बेनतीजा - 11
टाई - 02

Sri Lanka vs India 2nd ODI Dream11 Team

विकेटकीपर - केएल राहुल
बल्लेबाज - रोहित शर्मा, विराट कोहली, चरिथ असलंका, पथुम निसांका
ऑलराउंडर - अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, वानिंदु हसरंगा (कप्तान)
गेंदबाज - कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, डुनिथ वेल्लालागे।

Sri Lanka vs India 2nd ODI Probable Playing XI

India Probable Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

Sri Lanka Probable Playing XI : पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, डुनिथ वेल्लालागे, वानिन्दु हसरंगा, अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज़, असीथा फर्नांडो।

SL vs IND 2nd ODI Dream11 Prediction, Today Match  SL vs IND, SL vs IND Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, SL vs IND Pitch Report, Today  Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Sri Lanka vs India

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement

Advertisement