SL vs IND - Sanjay Manjrekar picks his wicketkeeper choice for SL Tour (Image Source: Google)
भारत टीम अभी श्रीलंका दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस टीम के कप्तान शिखर धवन है और उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार को नियुक्त किया गया है।
दौरे की शुरुआत 13 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी। इस दौरे पर टीम के साथ कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इस दौरे के लिए अपने विकेटकीपर की पसंद बताई है।
गौरतलब है कि इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ ईशान किशन और संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर मौजूद है। मांजरेकर ने कहा है कि उनके हिसाब से ईशान किशन को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होना चाहिए। उनका कहना है कि किशन ने लगातार मैचों में टीम के लिए रन बनाए है और उनका बल्ला जमकर चल रहा है इसलिए उन्हें पहले मौका देना चाहिए।