SL-W vs AU-W, T20 World Cup Dream 11 Team
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। अब तक टूर्नामेंट में इन दोनों ही टीमों ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों में से 2 जीत के साथ टॉप पर मौजूद है। श्रीलंका दो मुकाबले जीतकर दूसरे पायदान पर है। इस मुकाबले में एलिसा हेली पर दांव खेला जा सकता है।
एलिसा हेली ने अब तक टूर्नामेंट में 2 मैचों में कुल 92 रन ठोके हैं। वह एक अर्धशतक भी लगा चुकी हैं। हेली का स्ट्राइक रेट 124.32 का रहा है। हेली के अलावा मेग लैनिंग या एश गार्डनर को भी कप्तान के रूप में चुना जा सकता है। उपकप्तान के लिए किसी ऑलराउंडर को चुनना सबसे बेहतर प्लान होगा। एलिसे पेरी या चमारी अट्टापट्टू एक अच्छा विकल्प होंगी। एलिसे पेरी ने 2 मैचों में 40 रन और एक विकेट झटका है। वहीं चमारी अट्टापट्टू के नाम 2 मैचों में 83 रन और 2 विकेट दर्ज हैं।