Sri Lanka Women vs Pakistan Women Dream11 Prediction, Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup 2024) श्रीलंका में आयोजित किया गया है जिसका दूसरा सेमीफाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार 26 जुलाई को रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप चमारी अट्टापट्टू को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। श्रीलंका की कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी गज़ब की फॉर्म में हैं और अब तक टूर्नामेंट में 3 इनिंग में 180 रन ठोक चुकी हैं। ये भी जान लीजिए कि चमारी अट्टापट्टू आपको बॉलिंग करके भी पॉइंट्स जीता सकती हैं। उनके नाम 137 टी20 मैचों में 3202 रन और 55 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन बनाना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप गल फिरोजा को चुन सकते हो। गल फिरोजा ने टूर्नामेंट में 3 इनिंग में 62 की औसत से 124 रन बनाए हैं।
SL W vs PAK W: मैच से जुड़ी जानकारी