IND vs ENG Edgbaston Test से पहले भारत के अभ्यास सत्र में यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग पोजिशन को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं। पहले टेस्ट में चार आसान कैच छोड़ने के बाद यशस्वी स्लिप कॉर्डन में प्रैक्टिस करते नहीं दिखे। भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट की मानें तो फिलहाल उन्हें स्लिप फील्डिंग से ब्रेक दिया गया है।
हेडिंग्ले टेस्ट में शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड की दोनों पारियों में कुल 4 कैच टपकाए थे, जिनमें से अधिकतर स्लिप या गली में थे। इसके बाद से यह सवाल उठने लगा था कि क्या टीम मैनेजमेंट उन्हें 2 जुलाई से खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच में स्लिप में नहीं खिला पाएगी? और इसी पर अब मुहर लगती दिख रही है।
सोमवार को हुए अभ्यास सत्र में स्लिप कॉर्डन की प्रैक्टिस में शुभमन गिल, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन और नितीश रेड्डी जैसे नाम शामिल थे, लेकिन जायसवाल को इस ड्रील से दूर रखा गया। अब भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने भी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बदलाव की पुष्टि करते हुए बताया है कि, "हम यशस्वी को थोड़ी राहत देना चाहते हैं, उनके हाथों में काफी दर्द है। हमें उनका कॉन्फिडेंस भी वापस चाहिए।"