Cricket Image for ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो रहे हैं स्मिथ और फिंच (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और एरॉन फिंच (Aaron Finch) को इस साल की शुरूआत में लगी चोटों से जल्दी ठीक होने के बाद अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते देखे जा सकते है।
स्मिथ जो कोहनी की चोट से उबर रहे हैं, उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के मैदान में नेट्स में बल्लेबाजी शुरू कर दी है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवरों के कप्तान फिंच, जो घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं, उन्हें भी आशा है कि वह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं।
फिंच ने बुधवार को क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा स्मिथ का रिहैब अच्छा चल रहा है। मुझे पता है कि वह पिछले कुछ हफ्तों में अपने बल्लेबाजी को और निखारने में लगा हुआ है।