रिकी पोंटिंग ने दिया बयान, स्टीव स्मिथ को फिर से ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बना देना चाहिए ! Images (Twitter)
मेलबर्न, 15 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन का समय खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ को एक बार फिर टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए। बॉल टेम्पिरिंग विवाद के कारण एक साल के प्रतिबंध के बाद लौटे स्मिथ ने वापसी में शानदार फॉर्म दिखाई है।
स्मिथ ने एशेज सीरीज में 774 रन बनाए और आस्ट्रेलिया को एशेज अपने पास बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। उन पर अभी भी हालांकि कप्तान करने को लेकर प्रतिबंध है।
पोटिंग ने 7न्यूज से कहा, "यह करोड़ो डालर का सवाल है। जब स्मिथ का प्रतिबंध खत्म होगा तब उन्हें कप्तान बनाया जाएगा या नहीं?"