सिडनी/ नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज स्टुअर्ट क्लार्क ने कहा है कि स्टीवन स्मिथ को टेस्ट टीम की कप्तानी का अभ्यास करना चाहिए। क्लार्क के मुताबिक स्मिथ को उसी राह पर चलते हुए अभ्यास जारी रखना चाहिए, जिस राह पर चलते हुए स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क ने ऐसा किया है।
क्लार्क का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की गैरमौजूदगी में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने स्मिथ को भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज का कप्तान नियुक्त नहीं किया। सीए ने कहा कि इस काम के लिए फिलहाल विकेटकीपर ब्रैड हेडिन उपयुक्त उम्मीदवार हैं।
क्लार्क ने कहा कि अगर मैं फैसला कर रहा होता तो मैं उसी रास्ते पर चलते हुए कोई फैसला लेता, जिस राह पर चलते हुए पूर्व चयनकर्तांओं ने पोंटिंग और क्लार्क को कप्तानी के अभ्यास का मौका दिया था। मैं स्मिथ को कुछ समय के लिए वन डे टीम का कप्तान जरूर बनाता।