Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्मिथ को टेस्ट टीम की कप्तानी का अभ्यास करना चाहिए : क्लार्क

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज स्टुअर्ट क्लार्क ने कहा है कि स्टीवन स्मिथ को टेस्ट टीम की कप्तानी का अभ्यास करना चाहिए। क्लार्क के मुताबिक स्मिथ

Advertisement
Steve Smith
Steve Smith ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 09:59 AM

सिडनी/ नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज स्टुअर्ट क्लार्क ने कहा है कि स्टीवन स्मिथ को टेस्ट टीम की कप्तानी का अभ्यास करना चाहिए। क्लार्क के मुताबिक स्मिथ को उसी राह पर चलते हुए अभ्यास जारी रखना चाहिए, जिस राह पर चलते हुए स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क ने ऐसा किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 09:59 AM

क्लार्क का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की गैरमौजूदगी में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने स्मिथ को भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज का कप्तान नियुक्त नहीं किया। सीए ने कहा कि इस काम के लिए फिलहाल विकेटकीपर ब्रैड हेडिन उपयुक्त उम्मीदवार हैं।

Trending

क्लार्क ने कहा कि अगर मैं फैसला कर रहा होता तो मैं उसी रास्ते पर चलते हुए कोई फैसला लेता, जिस राह पर चलते हुए पूर्व चयनकर्तांओं ने पोंटिंग और क्लार्क को कप्तानी के अभ्यास का मौका दिया था। मैं स्मिथ को कुछ समय के लिए वन डे टीम का कप्तान जरूर बनाता।

स्मिथ की देखरेख में सिडनी सिक्सर्स टीम ने 2011-12 में बिग बैश लीग का खिताब जीता था। तभी से स्मिथ को एक खिलाड़ी और कप्तानी के तौर पर मान्यता मिल चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट कप्तानी एक तरह के अभ्यास सत्र के बाद किसी खिलाड़ी को दी जाती है। मसलन, वॉ और पोंटिंग दो साल तक वन डे टीम का कप्तान रहने के बाद टेस्ट कप्तान बने थे। क्लार्क 2011 वर्ल्ज कप में कप्तान थे लेकिन इसके दो सत्र बाद वह टेस्ट कप्तान बन सके।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

Advertisement

TAGS
Advertisement