Advertisement

एमसीजी पर दिखी स्मिथ, वार्नर की 'पीआर कैम्पेन'

मेलबर्न, 28 दिसम्बर - भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को मेजबान देश के प्रतिबंधित खिलाड़ियों स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की 'पीआर...

Advertisement
David Warner
David Warner (Image - Google Search)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Dec 28, 2018 • 10:21 PM

मेलबर्न, 28 दिसम्बर - भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को मेजबान देश के प्रतिबंधित खिलाड़ियों स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की 'पीआर कैम्पेन' का उदाहरण देखने को मिला। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के दौरान जब किसी भी वजह से रुकावट आती। इन दोनों द्वारा कहे गए वाक्य स्क्रीन पर दिखाई और सुनाई देते। 

आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी विकेट के नुकसान के आठ रनों के साथ की थी। आस्ट्रेलियाई पारी शुरू हुई और इसी बीच ईशांत शर्मा ने एक नो बॉल फेंकी। इस समय एक विज्ञापन आया। 

'मैं गहरे अंधकार में था' ईशांत ने जब फिंच को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया उसके बाद एक और विज्ञापन आया। 

'इस वक्त ने मुझे बताया कि लोग किस स्थिति से गुजरते हैं और उन्हें मुश्किल हालात से लड़ने के लिए किस बात की जरूरत होती है।'

ईशांत ने बुमराह की गेंद पर हैरिस का कैच पकड़ उन्हें पवेलियन भेजा। 

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
December 28, 2018 • 10:21 PM
 

इस समय विज्ञापन आया, 'यह सामने आने की बात है साथ ही ईमानदार रहने और जिम्मेदारी लेने की बात है।'

रवींद्र जडेजा द्वारा उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद विज्ञापन आया, 'यहां (सदरलैंड) इस क्लब में वापस आकर अच्छा लगा। मैं प्रतिद्वंद्विता में रहना चाहता हूं। यह सिर्फ आपके और गेंदबाज के बीच की बात है। '

शॉर्न मार्श के आउट होते ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई और इस समय विज्ञापन था, 'मैंने निश्चित तौर पर काफी मुश्किल दिन गुजारे हैं, लेकिन आलोचना होना ठीक है।'

दूसरे सत्र में ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद विज्ञापन था, 'हर कोई गलतियां करता है। यह मसला है कि आप किस तरह से उस पर प्रतिक्रिया करते हो, यह काफी अहम है।'

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के दौरान लगातार स्मिथ का यह बयान लगातार आता रहा। 

एक अन्य विज्ञापन था, 'मैं वापसी करना चाहता हूं, पहले से बेहतर होकर।'

गौरतलब है कि स्मिथ, वार्नर को इसी साल मार्च में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग के कारण क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने एक-एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इनके साथ कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी शामिल थे। सीए ने बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया था जो इसी महीने समाप्त हो रहा है। 

Also Read
पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 6 विकेट से दी मात, इन खिलाड़ियों ने किया कमाल का परफॉर्मेंस


आईएएनएस

Advertisement
Advertisement

Advertisement