smriti mandhana (Twitter)
गयाना, 17 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में जारी टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी के अपने चौथे मैच में आस्ट्रेलिया के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 83 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 रनों की पारी खेली।
इन दोनों के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए हुई 68 रनों की साझेदारी के दम पर भारत 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
मंधाना ने अपनी तेज तर्रार पारी में 55 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान ने 27 गेंदो में तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से आतिशी पारी खेली।