नवी मुंबई में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की, जिसने न सिर्फ भारत को शानदार शुरुआत दी बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी नई कहानी लिख दी। इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों ने शतक जड़कर 37 साल पुराना वर्ल्ड कप रिकॉर्ड भी दोहराया।
गुरुवार(23 अक्टूबर) को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के अहम मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दमदार शुरुआत की। टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और युवा प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 212 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर सभी को हैरान कर दिया।
स्मृति मंधाना ने अपने क्लासिक अंदाज़ में 95 गेंदों पर 109 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 17वां शतक था। दूसरे छोर पर प्रतिका रावल ने भी कमाल दिखाया। उन्होंने 134 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि शुरुआत में उनका स्ट्राइक रेट थोड़ा धीमा रहा, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, उन्होंने बेहद परिपक्वता के साथ खेल को संभाला और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।