स्मृति मंधाना की तूफानी पारी, बेंगलुरु ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया! (Image Source: Google)
महिला टी20 लीग के चौथे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना (87 रन, 47 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 16.2 ओवर में ही 146 रन तक पहुंचा दिया और आसान जीत दिलाई।
कैसी रही बेंगलुरु की बैटिंग?
141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को स्मृति मंधाना और डेनियल व्याट (42 रन, 33 गेंद) ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी कर मैच को पूरी तरह बेंगलुरु के पक्ष में कर दिया।
मंधाना ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 47 गेंदों में 87 रन ठोक दिए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। अंत में एलिस पेरी (नाबाद 7) और ऋचा घोष (नाबाद 11, 5 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।