भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने मंगलवार (1 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत की पारी के दौरान पहले विकेट के लिए 14 रन की पार्टनरशिप की। भारत को पहला झटका शेफाली के रूप में लगा, जिन्होंने 3 रन बनाए और स्मृति के बल्ले से 13 रन आए।
भले ही दोनों बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर पाए लेकिन फिर भी स्मृति और शेफाली के नाम खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। महिला टी-20 इंटरनेशनल इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन बनाने के मामले में दोनों पहले नंबर पर आ गई हैं। दोनों ने मिलकर इस फॉर्मेट में पहले विकेट के लिए 2727 रन बना लिए हैं।
इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली और बैथ मूनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने पार्टनरशिप में 2720 रन बनाए हैं।
Most partnership runs for any Wicket in Women's T20I history
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 1, 2025
2,727* - Smriti Mandhana, Shafali Verma
2,720 - Alyssa Healy, Beth Mooney
2,556 - Suzie Bates, Sophie Devine
1,985 - Esha Oza, Theertha Satish
1,976 - Esha Oza, Kavisha Egodage pic.twitter.com/70RlvtKuZk