IN-W vs SL-W: स्मृति मंधाना ने ठोका शतक, ODI Tri-Series के Final में श्रीलंका को 97 रनों से हराकर जी (Indian Women Cricket Team)
IN-W vs SL-W ODI Tri-Nation Series Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार, 11 मई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए वनडे ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को 97 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की।
स्मृति मंधाना ने ठोका शतक
इस मुकाबले में टीम इंडिया की स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने ओपनिंग करते हुए 101 गेंदों पर 15 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 116 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली जिसके दम पर मेहमान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। आपको बता दें कि स्मृति मंधान को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।