CWC 2025, Sneh Rana Stunning Catch Of Alyssa Healy: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली जब भारत के खिलाफ जीत की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही थीं, तभी स्नेह राणा ने मैदान पर कर दिखाया ऐसा कारनामा, जिसे टूर्नामेंट का सबसे शानदार कैच कहा जा रहा है। श्री चरणी की गेंद पर आगे झुककर राणा ने हवा में लपक लिया बेमिसाल कैच, जिसके बाद मैच अंपायरों ने टीवी रीप्ले से जांच कर उन्हें आउट करार दिया।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में रविवार, 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। भारत के 331 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली एकतरफा अंदाज़ में खेल रही थीं और भारतीय गेंदबाज़ों पर हावी दिख रही थीं।
लेकिन 38वें ओवर में गेंदबाजी करने आई श्री चरणी ने इस ओवर में भारत को बड़ी सफलता दिलाई जोकी संभव हो पाई स्नेह राणा के कमाल से। ओवर की पांचवीं गेंद पर हीली ने कवर और पॉइंट की दिशा में शॉट खेलने की कोशिश की, गेंद हवा में उछली और तभी पॉइंट में खड़ी स्नेह राणा ने आगे की ओर शानदार डाइव लगाकर गेंद को जमीन से कुछ इंच ऊपर ही लपक लिया। मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों को कुछ पल के लिए यकीन नहीं हुआ कि राणा ने सचमुच कैच पकड़ लिया है।