SOB vs TRT Dream11 Prediction: राशिद खान या जेम्स विंस, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team (SOB vs TRT Dream11 Prediction)
Southern Brave vs Trent Rockets Dream11 Team: द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 का 24वां मुकाबला सदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच शनिवार, 10 अगस्त को रोज़ बाउल स्टेडियम, साउथेम्प्टन में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप राशिद खान को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। राशिद आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देंगे। वो टूर्नामेंट में भी गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं और 4 मैचों में 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। टी20 फॉर्मेट में राशिद के नाम 2464 रन और 606 विकेट दर्ज हैं। उपकप्तान के तौर पर आप जेम्स विंस को चुन सकते हो। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 6 इनिंग में 310 रन बनाए हैं।
SOB vs TRT: मैच से जुड़ी जानकारी