कोलिन मुनरो ()
क्राइस्टचर्च, 14 जून (CRICKETNMORE): भारतीय मूल के लेग स्पिनर इश सोढ़ी और बल्लेबाज कोलिन मुनरो की मंगलवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट की केन्द्रीय अनुबंध सूची में वापसी हुई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्लम का नाम इस सूची में नहीं है। मैक्लम के अलावा उनके भाई नाथन को भी अनुबंध सूची में जगह नहीं मिली है। नाथन ने भी पिछले सत्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ग्रांट इलियट को भी सूची में जगह नहीं मिली है।
सोढ़ी और मुनरो के अलावा हेनरी निकोलस और हरफनमौला जॉर्ज वार्कर को सूची में पहली बार जगह मिली है। इस बार सूची में 20 की जगह 21 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।