इंडियन प्रीमियर लीग का पहला संस्करण साल 2008 में खेला गया। उस साल राजस्थान रॉयल्स की टीम ने फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
राजस्थान की टीम उस साल शुरुआत में कागजों पर कम आंकी गई लेकिन शेन वार्न की कप्तानी में गेंदबाजों के दम पर टीम ने टूर्नामेंट की सभी बड़ी टीमों को धूल चटाया। राजस्थान रॉयल्स के इन्हीं गेंदबाजी हथियारों में से एक थे पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के टी-20 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर। तब राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे और वो उस साल पर्पल कैप विजेता भी थे।
तनवीर ने अब एक यूट्यूब चैनल के लिए इंटरव्यू देते है एक मजेदार खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ये पता नहीं था कि आईपीएल क्या होता है। उन्होंने कहा,"जब मैंने साल 2008 में पहला संस्करण खेला तो मैं तब युवा और कम अनुभव वाला था। तब मैंने ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेले थे।"