द हंड्रेड के पुरुष कॉम्पिटिशन में खेले गए 17वें मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 57 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। मैनचेस्टर की जीत में उनके तेज़ गेंदबाज़ Sonny Baker ने अहम भूमिका निभाई और हैट्रिक लेकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया।
कुछ ही दिन पहले Sonny Baker को पहली बार इंग्लिश टीम के लिए भी चुना गया। उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया और उन्होंने हैट्रिक लेकर अपनी इस सेलेक्शन का जश्न मनाया। इस हैट्रिक के साथ वो सैम करन, इमरान ताहिर और टाइमल मिल्स के बाद, पुरुष हंड्रेड के इतिहास में ये उपलब्धि हासिल करने वाले केवल चौथे गेंदबाज़ बन गए।
बेकर ने ये हैट्रिक लेने के लिए सबसे पहले अनुभवी डेविड मलान को आउट किया और फिर लगातार दो गेंदों पर टॉम लॉज़ और जैकब डफी के स्टंप उखाड़ दिए। लक्ष्य का पीछा कर रहे सुपरचार्जर्स केवल 114 रनों पर ढेर हो गए। बेकर ने 21 रन देकर 3 विकेट लेकर ओरिजिनल्स के लिए एक शानदार प्रदर्शन किया।