महिला बिग बैश लीग 2025 के तीसरे मुकाबले में सोफी डिवाइन का एक बेहद अनोखा स्टंप आउट देखकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन(WACA) की भीड़ भी हैरान रह गई। विकेटकीपर एमा मैनिक्स-ग्रीव्स के शरीर से टकराकर गेंद स्टंप्स से लगी, इसके बाद फिर से ग्रीव्स ने रिफ्लेक्स में ग्लव्स से स्टंप्स को छू दिया जिससे पूरा मामला उलझ गया। यह अजीब डिसमिसल सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया।
महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2025 के तीसरे मुकाबले में रविवार (9 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) ग्राउंड पर पर्थ स्कॉर्चर्स की कप्तान सोफी डिवाइन जिस अंदाज़ में स्टंप हुईं, उसने फैंस से लेकर खिलाड़ियों तक सभी को चौंका दिया। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान हुआ यह पल इतना अजीब था कि कुछ मिनटों तक मैदान पर ही कन्फ्यूजन बना रहा।
मैच की पहली पारी में आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर डिवाइन स्ट्राइक पर थीं। उन्होंने एश्ले गार्डनर की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद मिस हो गई। विकेटकीपर एमा मैनिक्स-ग्रीव्स भी गेंद को साफ़ तरीके से कलेक्ट नहीं कर सकीं और गेंद उनके शरीर से टकराकर सीधे स्टंप्स में लग गई।