मैदान पर फिर दिखेगा सैरव गांगुली की कप्तानी और बल्ले का दम, मोटेरा स्टेडियम में होगा मुकाबला
पूर्व भारतीय कप्तान व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली एक बार फिर मैदान पर बल्ला और अपनी कप्तानी का जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे। खबरों की माने तो 24 दिसंबर को होने वाली बीसीसीआई की एनुअल जेनरल मीटिंग(एजीएम) अहमदाबाद में होगी...
पूर्व भारतीय कप्तान व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली एक बार फिर मैदान पर बल्ला और अपनी कप्तानी का जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे।
खबरों की माने तो 24 दिसंबर को होने वाली बीसीसीआई की एनुअल जेनरल मीटिंग(एजीएम) अहमदाबाद में होगी और उससे पहले मीटिंग के सदस्यों के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में एक दोस्ताना मैच खेला जाएगा।
Trending
गौरतलब है कि मोटेरा स्टेडियम को फिर से नए सिरे से बनाया गया है और अब यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जहां एक साथ 1,14000 से भी ज्यादा लोग बैठ कर क्रिकेट का मजा ले सकते है। हालांकि कोविड-19 के कारण अभी तक इस मैदान पर एक भी इंटरनेशनल या घरेलू मैच नहीं खेला गया है और पहला इंटरनेशनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा जब इंग्लैंड की टीम फरवरी में भारत दौरे पर आएगी।
इस दोस्ताना मैच के लिए बीसीसीआई को दो टीमों में बांटा जाएगा। एक टीम के कप्तान खुद सौरव गांगुली होंगे तो वहीं दूसरी टीम की कमान बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह के हाथों में होगी। यह मैच 23 दिसंबर(बुधवार) को आयोजित होगा और इसके रेफरी राजीव शुक्ला होंगे।