वर्ल्ड कप के लिए रवि शास्त्री के द्वारा बनाई गई रणनीति के खिलाफ हुए गांगुली, खुद बताई अपनी रणऩीति I (Twitter)
12 मई। 30 मई से वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। ऐसे में हर टीम क्रिकेट के सबसे बड़े कुंभ को लेकर अपनी - अपनी रणनीति बना रही है। हाल ही में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की रणनीति को लेकर एक खास इंटरव्यू दिया था।
अपने इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान कप्तान विराट कोहली को नंबर 4 पर बल्लेबाजी कराई जा सकती है। अब इसी बात को लेकर सौरव गांगुली ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया को सोची- समझी रणनीति के तहत मैदान पर उतरना होगा।
गांगुली ने कहा कि रवि शास्त्री के इस बात से मैं सहमत नहीं हूं। मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टॉप 3 पर ऐसे बल्लेबाज होने चाहिए जो विषम से विषम परिस्थिती में टीम को बाहर निकाल सके।