Sourav Ganguly (Twitter)
कोलकाता, 7 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने सोमवार को भारत की ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक जीत को बड़ी उपलब्धि बताया है और इसका श्रेय टीम की बल्लेबाजी को दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। यह आंकड़ा 3-1 भी हो सकता था लेकिन चौथे मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल बारिश के भेंट चढ़ गया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
भारत की यह ऑस्ट्रेलिया में पहली जीत है। इसी के साथ भारत ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम भी बन गई है।
गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, "यह शानदार जीत है। भारतीय टीम ने अच्छी क्रिकेट खेली और टीम के बल्लेबाजों ने समय पर अच्छा काम किया। उन्होंने 400 से 600 तक रन बनाए और यही जीत का कारण रहा।"