जनवरी 05, नई दिल्ली (CRICKETNMORES): भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सफलतम कप्तानों में शुमार महेन्द्र सिंह धोनी ने बुधवार को अपनी कप्तानी से इस्तिफा देकर सबको चौंका दिया। लेकिन धोनी ऐसा फैसला ले सकते हैं इसकी भनक पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लग गई थी।
गांगुली ने 20 दिसंबर को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि युवा कप्तान विराट कोहली अपने प्रदर्शन और कप्तानी के दम पर हर तरफ छाए हुए हैं । उनकी कप्तानी में टीम को लगातार सफलता मिल रही है। जिससे वनडे और टी-20 के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी खतरे में दिख रही है। स्टीव वॉ ने भारत दौरे के लिए इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को शामिल किए जाने को लेकर दिया अपना समर्थन
आपको बता दे कि गांगुली ने कहा था विराट कोहली के परफॉर्मेंस से लगातार धोनी पर दवाब बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा था कि जब से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है तबसे टीम के प्रदर्शन का स्तर बढ़ा है।