VIDEO: Righty से Lefty क्यों बने वेंकटेश अय्यर ? सौरव गांगुली हैं इसके पीछे की वजह
MI vs KKR: आईपीएल 2021 के 34वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। वेंकटेश अय्यर ने एकबार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाया और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
MI vs KKR: आईपीएल 2021 के 34वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। वेंकटेश अय्यर ने एकबार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाया और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों पर 53 रन की विस्फोटक पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया।
इस धमाकेदार पारी के बाद उन्होंने राहुल त्रिपाठी को दिए एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए। इस दौरान उनका सबसे बड़ा खुलासा यही था कि वो दाएं हाथ के बल्लेबाज़ से बाएं हाथ के बल्लेबाज़ क्यों बने। अय्यर ने इसके पीछे की वजह कोलकाता नाइटराईडर्स के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बताया है।
Trending
उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ बातचीत में कहा, 'मैं सौरव गांगुली (दादा) का बहुत बड़ा फैन हूं। उनके लाखों फैंस में से मैं भी एक हूं। मेरे क्रिकेटर बनने के पीछे उनका बड़ा हाथ रहा है। मैं बता दूं कि जब मैं छोटा था, तब मैं दाएं हाथ से बल्लेबाजी किया करता था, लेकिन दादा को देखकर मैं बाएं हाथ का बल्लेबाज़ बन गया।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो केकेआर पहली फ्रेंचाइजी टीम थी, जिसके लिए मैं खेलना चाहता था, इसके पीछे का कारण भी सौरव गांगुली थे क्योंकि शुरुआत में वो इस टीम के कप्तान थे, तो जब मुझे केकेआर टीम में चुना गया, तो ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा था।"
#VenkateshIyer #SouravGanguly #IPL2021 Iyer on Ganguly pic.twitter.com/97eWmIOWJg
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) September 24, 2021