MI vs KKR: आईपीएल 2021 के 34वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। वेंकटेश अय्यर ने एकबार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाया और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों पर 53 रन की विस्फोटक पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया।
इस धमाकेदार पारी के बाद उन्होंने राहुल त्रिपाठी को दिए एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए। इस दौरान उनका सबसे बड़ा खुलासा यही था कि वो दाएं हाथ के बल्लेबाज़ से बाएं हाथ के बल्लेबाज़ क्यों बने। अय्यर ने इसके पीछे की वजह कोलकाता नाइटराईडर्स के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बताया है।
उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ बातचीत में कहा, 'मैं सौरव गांगुली (दादा) का बहुत बड़ा फैन हूं। उनके लाखों फैंस में से मैं भी एक हूं। मेरे क्रिकेटर बनने के पीछे उनका बड़ा हाथ रहा है। मैं बता दूं कि जब मैं छोटा था, तब मैं दाएं हाथ से बल्लेबाजी किया करता था, लेकिन दादा को देखकर मैं बाएं हाथ का बल्लेबाज़ बन गया।"