Image of Cricket Sourav Ganguly at Eden Gardens (Sourav Ganguly (Image Source))
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का वॉर्षिक आम सभा की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक बुधवार शाम को आयोजित की गई, जहां बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 10 जनवरी से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तैयारियों पर चर्चा की। सीएबी की 89वीं एजीएम बैठक ईडन गार्डन्स में बीसी रॉय क्लब हाउस में करीब 45 मिनट तक चली। बैठक के बाद गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम का दौरा किया।
सीएबी ने एक बयान में कहा, "उन्होंने आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्राफी को लेकर सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया, सचिव स्नेहाशीष गांगुली और सहसचिव देबब्रता दास के साथ चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने बंगाल के कोच अरुण लाल के साथ भी टीम की तैयारियों पर चर्चा की।"