सौरव गांगुली ने इस टीम को दी अगले आईपीएल में जो रूट को खरीदने की सलाह, जानिए क्यों
17 नवंबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनकी इस पारी से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली काफी
17 नवंबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनकी इस पारी से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली काफी प्रभावित हुए। यहां तक कि उन्होंने दिल्ली डेयऱडेविल्स को अगले आईपीएल के लिए रूट को खरीदने की सलाह भी दे डाली।
रूट ने 146 गेंदों में 10 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 124 रनों की शानदार पारी खेली। जिससे उनकी टीम ने दूसरी पारी में 346 रन बड़ा स्कोर खड़ा किया।
Trending
गांगुली ने ट्वीट किया, “ इस पिच पर जो रूट औऱ इंग्लैंड का क्या शानदार प्रदर्शन रहा। टेस्ट के बेस्ट शतकों में से एक, ऐसी पिच पर जहां इतना टर्न है।”
अपने इस ट्वीट में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम कहीं नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने इस में डेयरडेविल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल को टैग किया।
गौरतलब है कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने हाल ही में दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर, जेसन रॉय, जूनियर डाला, लियाम प्लंकेट, मोहम्मद शमी, सयन घोष, डेनियर क्रिस्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान और नमन ओझा को टीम से रिलीज किया है।
What a performance from joe root and england on that surface ..one of the best test hundreds one will see on a pitch which is turning square .. @root66 @ParthJindal11 @ECB_cricket
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 16, 2018