सौरव गांगुली पर फिर भड़के रवि शास्त्री, कहा दोबारा ऐसा मत करना ()
नई दिल्ली, 29 जून| भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की दौड़ में अनिल कुंबले से हार जाने के बाद निराश पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने कोच पद के लिए साक्षात्कार के दौरान उपस्थित न रहने पर पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को मंगलवार को आड़े हाथ लिया। गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और संजय जगदाले क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का हिस्सा हैं, जिस पर टीम का कोच चुनने की जिम्मेदारी थी। शास्त्री भी कोच पद की दौड़ में शामिल थे।
शास्त्री (54) के साक्षात्कार के दौरान बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली बैठक में मौजूद नहीं थे जिसके कारण शास्त्री काफी नाराज हुए।
एक समाचार चैनल से बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि वह निराश हैं और गांगुली के व्यवहार के अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही गांगुली को सलाह दी है कि वह आगे से ऐसा नहीं करें।