1st Test: न्यूजीलैंड के 511 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की खराब शुरूआत, रचिन रविंद्र ने ठोका दोहरा शतक
New Zealand vs South Africa 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए
New Zealand vs South Africa 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका अभी 431 रन पीछे हैं। दिन का खेल खत्म होने पर डेविड बेडिंघम (29) औऱ कीगन पीटरसन (2) नाबाद रहे। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की शुरूआथ खराब रही और पहले 3 विकेट सिर्फ 30 रन के कुल स्कोर पर ही गिर गए।
न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में काइल जैमीसन 2 विकेट, मैट हैनरी औऱ मिचेल सैंटनर 1-1 विकेट ले चुके हैं।
Trending
दूसरे दिन न्यूजीलैंड टीम 2 विकेट के नुकसान पर 258 से आगे खेलने उतरी थी। रचिन रविंद्र और केन विलियमसन की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 511 रन का विशाल स्कोर बनाया।
रविंद्र ने अपने पहले शतक को दोहरे शतक में तबदील किया और 366 गेंदों में 26 चौकों और 3 छक्कों की मददे स 244 रन बनाए। वहीं विलियमसन ने अपना 30वां शतक बनाया और 289 गेंदों में 16 चौकों की बदौलत 118 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 232 विकेट की बेहतरीन साझेदारी की। इनके अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका।
Congratulations to New Zealand’s Rachin Ravindra as he celebrates after reaching 200 runs during day two of the 1st test match between New Zealand and South Africa at the Bay Oval in Mount Maunganui on February 5, 2024.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 5, 2024
Scorecard @ https://t.co/tWGjVLbWMh#SAvNZ #RachinRavindra pic.twitter.com/3U7yvSYqAS
Also Read: Live Score
डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे साउथ अफ्रीका के कप्तान नील ब्रांड ने 26 ओवर में 119 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। डेब्यू टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए किसी खिलाड़ी द्वारा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड ब्रांड ने अपने नाम कर लिया है। उनके अलावा रुआन डी स्वार्ड्ट ने 2 विकेट, डेन पैटर्सन और त्सेपो मोरेकी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।