South Africa A 343 for 3 at stumps on day 1 against India A (Image Source: Twitter)
इंडिया ए के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ए ने 3 विकेट के नुकसान पर 343 रन बना लिए हैं। कप्तान पीटर मलान (157) और जेसन स्मिथ (51) नाबाद पवेलियन लौटे।
इंडिया ए के कप्तान प्रियांक पांचाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले ही ओवर में नवदीप सैनी ने सरेल एरवी (0) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद चौथे ओवर में अर्जन नागवासवाला ने रेनार्ड वैन टोंडर (0) का विकेट चटकाया।