ड्वेन प्रीटोरियस ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, 33 साल की उम्र में इस कारण लिया बड़ा फ (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस (Dwaine Pretorius Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने सोमवार (9 जनवरी) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। 33 साल के प्रीटोरियस ने दुनियाभार में टी-20 लीग्स में खेलने को लेकर यह बड़ा फैसला किया है।
सितंबर 2016 में आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले प्रीटोरियस ने साउथ अफ्रीका के लिए 3 टेस्ट, 27 वनडे औऱ 30 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। दिसमें उनके नाम कुल 536 रन और 77 विकेट दर्ज हैं।
उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच पिछले साल अक्टूबर में खेला था।