Advertisement

ड्वेन प्रीटोरियस ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, 33 साल की उम्र में इस कारण लिया बड़ा फैसला

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस (Dwaine Pretorius Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने सोमवार (9 जनवरी) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। 33 साल के...

Advertisement
ड्वेन प्रीटोरियस ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, 33 साल की उम्र में इस कारण लिया बड़ा फ
ड्वेन प्रीटोरियस ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, 33 साल की उम्र में इस कारण लिया बड़ा फ (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 09, 2023 • 02:18 PM

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस (Dwaine Pretorius Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने सोमवार (9 जनवरी) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। 33 साल के प्रीटोरियस ने दुनियाभार में टी-20 लीग्स में खेलने को लेकर यह बड़ा फैसला किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 09, 2023 • 02:18 PM

सितंबर 2016 में आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले प्रीटोरियस ने साउथ अफ्रीका के लिए 3 टेस्ट, 27 वनडे औऱ 30 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। दिसमें उनके नाम कुल 536 रन और 77 विकेट दर्ज हैं।

Trending

उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच पिछले साल अक्टूबर में खेला था। 

प्रीटोरियस ने कहा, “  कुछ दिन पहले,मैंने अपने क्रिकेट करियर का सबसे मुश्किल फैसला लिया। मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने करियर के बाकी समय टी-20 क्रिकेट और अन्य छोटे फॉर्मेट पर फोकस करूंगा। फ्री एजेंट होने के चलते मुझे छोटे फॉर्मेट में अच्छा खिलाड़ी बनने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने आगे कहा, “ऐसा करने से मैं अपने करियर और पारिवारिक जीवन के बीच बेहतर बैलेंस बना पाऊंगा। मैं उन सभी को धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे करियर में अहम रोल निभाया। सभी कोच, ट्रेनर्स और फीजियो को मैं उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा।”

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

बता दें कि प्रीटोरियस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। पिछले साल मेगा ऑक्शन में उन्हें चेन्नई की टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2023 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया। पिछले साल उन्होंने चेन्नई के लिए 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 44 रन बनाए और 6 विकेट अपने खाते में डाले।
 

Advertisement

Advertisement