Cricket Image for Sri Lanka vs South Africa: श्रीलंका वनडे,टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम घोषित (Image Source: Twitter)
सितंबर की शुरूआत में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका को अपने श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को दोनों टीमों में शामिल किया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज जूनियर डाला (Junior Dala) की वनडे टीम में वापसी हुई है। डाला ने अपना आखिरी वनडे अगस्त 2018 में श्रीलंका दौरे पर ही खेला था।
हालांकि वनडे सीरीज से कुछ स्टार खिलाड़ी नदारद रहेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को वनडे सीरीज में आराम दिया गया है। वहीं निजी कारणों के चलते लुंगी एंगिडी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होगे। विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को टी-20 टीम में जगह मिली है, जो फिलहाल चोटिल हैं। उनकी फिटनेस को देखकर उन्हें खिलाने को लेकर फैसला लिया जाएगा।