साउथ अफ्रीका ने T20 World Cup के लिए किया टीम का ऐलान, कगिसो रबाडा की वापसी, ये दो स्टार बल्लेबाज ह (Image Source: X)
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। टीम की कमान एक बार फिर एडन मार्करम के हाथों में सौंपी गई है।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (2 जनवरी) को ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है। कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरजी, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ को पहली बार इस बड़े मंच के लिए चुना गया है।
हालांकि, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और ओपनर रयान रिकेल्टन को चयनकर्ताओं ने इस बार टीम से बाहर रखा है, जो कई फैंस के लिए चौंकाने वाला फैसला रहा।