South Africa ODI And T20I Squad For Series Against India: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया है, वहीं टी20 इंटरनेशनल के लिए 16 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, शुक्रवार, 21 नवंबर को खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम की घोषणा की गई। उन्होंने बताया है कि वनडे टीम की अगुवाई कप्तान टेम्बा बावुमा करेंगे, वहीं टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को कैप्टन एडेन मार्कराम लीड करते नज़र आए।
जान लें कि साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में डेविड मिलर और एनरिक नॉर्खिया जैसे घातक खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वहीं टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ों में से एक कगिसो रबाडा भारत के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज नहीं खेल पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वो चोटिल हैं और पूरे भारतीय दौर से बाहर हो गए हैं।
SQUAD ANNOUNCEMENT
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 21, 2025
The South African Men’s selection panel has announced full-strength squads for the upcoming white-ball tour against India.
One-Day International (ODI) captain Temba Bavuma will lead the side in the three-match ODI series from 30 November - 06… pic.twitter.com/fyVcdWlH8T