South Africa Cricket Team (Twitter)
गोल्ड कोस्ट, 17 नवंबर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका ने शनिवार को यहां कर्रारा ओवल मैदान पर खेले गए एक मात्र टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हार दिया। बारिश के कारण यह मैच प्रति पारी 10 ओवरों का कर दिया गया था।
साउथ अफ्रीका ने 10 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 10 ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 38 रन ग्लैन मैक्सवेल ने बनाए। उनके अलावा क्रिस लिन ने 14 रनों का योगदान दिया। यह दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके।