24 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका ने 3 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। साउथ अफ्रीका के 174 रन के जवाब में मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 171 रन ही बना सकी।
क्रिस मॉरिस को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया, उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड का पहला विकेट दूसरे ओवर में 15 रन के स्कोर पर सैम बिलिंग्स के रूप में गिरा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो ने जेसन रॉय के साथ मिलकर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़े। 14वें ओवर के चौथी गेंद पर क्रिस मॉरिस ने बेयरस्टो को आउट किया। इसके बाद 15वें ओवर में जेसन रॉय दुर्भाग्यशाली तरीके से आउट हुए। फील्ड में बाधा पैदा करने की वजह से तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। इस झटके से इंग्लैंड की टीम उभर नहीं सकी और उसने मैच गवां दिया। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका