आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 30वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर वन की कुर्सी हथिया ली है। भारत के खिलाफ इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल की तरफ एक मज़बूत कदम बढ़ा दिया है जबकि पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है।
इस मैच में टीम इंडिया को बेशक हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम इंडिया के लिए काफी पॉज़िटिव्स भी सामने आए और उन्हीं में से एक पॉज़ीटिव रहा सूर्यकुमार यादव की बैटिंग। अगर टीम इंडिया 133 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही तो उसका श्रेय सूर्यकुमार यादव को जाना चाहिए। सूर्या ने आउट होने से पहले 40 गेंदों में 68 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम इंडिया को एक ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंचाया।
वहीं, इस मैच में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी ज्यादा नाखुश नहीं थे। हालांकि, उन्होंने माना कि भारतीय बल्लेबाज़ों को थोड़े और रन बनाने चाहिए थे। मैच में हार के बाद रोहित ने कहा, 'हमें उम्मीद थी कि पिच में कुछ होगा। हम जानते थे कि तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। हमने बल्ले से थोड़े कम रन बनाए। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका बेहतर था। जब आप वो स्कोर (10 ओवर में 40/3) देखते हैं, तो आप हमेशा सोचेंगे कि आप खेल में हैं। ये मार्कराम और मिलर की मैच विनिंग पार्टनरशिप थी। हम मैदान में थोड़े खराब थे।'