Advertisement

दूसरे वन डे में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान न्यूजीलैंड को 72 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के शानदार शतक की बदौलत मेहमान टीम ने नौ विकेट

Advertisement
Hashim Amla
Hashim Amla ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2015 • 06:56 AM

न्यूजीलैंड, 24 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के शानदार शतक की बदौलत मेहमान टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाने के बाद मेजबान टीम को 21 गेंद शेष रहते 210 रन पर ढेर कर दूसरा वन डे मुकाबला 72 रन से जीत लिया। तीन मैचों की वन डे सीरीज में मेजबान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2015 • 06:56 AM

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने सलामी बल्ले अमला के 135 गेंद में 119 रन की पारी तथा फाफ डु प्लेसिस की सयंम भरी 67 और कप्तान जबकि डिविलियर्स की तेज 37 रनों की बदौलत निर्धारित पचास ओवर में शानदार 282 रन का लक्ष्य मेहमान टीम के समक्ष रखा। अमला और डु प्लेसिस ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। अमला ने 127 गेंद में अपना 16वां वनडे शतक पूरा किया और 45वें ओवर में टिम साउथी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले उन्होंने 15 चौके जड़े। दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम ओवरों में 25 रन जोड़े। अंतिम तीन ओवर में चार विकेट गिरे। मेहमान टीम हालांकि इससे पहले ही मजबूत स्कोर की नींव रख चुकी थी। न्यूजीलैंड की ओर से साउथी, मिशेल मैकलेनाघन, ट्रेंट बोल्ट और कोरी एंडरसन ने दो दो विकेट चटकाए।

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड की ओर से ल्यूक रोंची ने सर्वाधिक 79 रन बनाए. उनके बाद टीम की ओर से सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 34 रन का रहा जो 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मैकलेनाघन ने बनाया । न्यूजीलैंड ने 134 रन पर नौ विकेट गंवाए दिए थे लेकिन रोंची और मैकलेनाघन ने अंतिम विकेट के लिए 76 रन जोड़कर टीम की हार के अंतर को कुछ कम किया ।

एबी डिविलियर्स की टीम अगर सोमवार को हैमिल्टन में 3-0 से वाइटवाश पूरा करती है तो आस्ट्रेलिया को पछाड़कर वह दुनिया की नंबर एक टीम बन जाएंगी । अभी दक्षिण अफ्रीका वन डे में भारत के बाद तीसरे नम्बर पर है ।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement