SA vs PAK: साउथ अफ्रीका ने पहले टी-20 में पाकिस्तान को 6 रन से हराया, यह 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
2 फरवरी,(CRICKETNMORE)। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रीजा हैंड्रिक्स के तूफानी अर्धशतक औऱ डेविड मिलर की शानदार फील्डिंग की बदौलत साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड में खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया।...
2 फरवरी,(CRICKETNMORE)। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रीजा हैंड्रिक्स के तूफानी अर्धशतक औऱ डेविड मिलर की शानदार फील्डिंग की बदौलत साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड में खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
Trending
जीत के लिए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस ने 45 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 78 रन और रीजा हैंड्रिक्स ने 41 गेंदों में 8 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरूआत काफी खराब रही औऱ ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद बाबर आजम (38), हुसैन तलत (40) और कप्तान शोएब मलिक (49) टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया, लेकिन डेविड मिलर ने शानदार फील्डिंग से पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। मिलर ने शानदार फील्डिंग करते हुए 4 कैच पकड़े औऱ दो खिलाड़ियों को रनआउट किया। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।