South Africa vs West Indies 1st T20I Highlights: जॉर्ज लिंडे (George Linde) की बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) के तूफानी अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (27 जनवरी) को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। विकेट के हिसाब से वेस्टइंडीज के खिलाफ इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका की यह सबसे बड़ी जीत है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जिसमें शिमरोन हेटमायर 32 गेंदों में 48 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 25 गेंदों में नाबाद 29 रन और ब्रेंडन किंग ने 16 गेंदों में 27 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए लिंडे ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा केशव महाराज औऱ कॉर्बिन बॉश ने 2-2 विकेट चटकाए।