Zimbabwe vs South Africa 1st Test Highlights: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 328 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 19 साल के लुआन -ड्रे प्रीटोरियस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
537 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम चौथे दिन के खेल के दौरान 208 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने 57 रन और कप्तान क्रैग एर्विन ने 77 गेंदों में 49 रन और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 29 गेंदों में नाबाद 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कोडी यूसुफ ने 3 विकेट, डेवाल्ड ब्रेविस और कप्तान केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया।