South Africa vs West Indies 2nd T20I: क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock ) औऱ रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) की तूफानी पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने रविवार (26 मार्च) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज के 258 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 7 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाकर जीत हासिल की। टी-20 इंटरनेशनल में यह किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। इस जीत के साथ तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।
इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलाकर 517 रन बनाए, जो एक टी-20 क्रिकेट इतिहास के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं।
Highest T20 match aggregates:
— Lalith Kalidas (@lal__kal) March 26, 2023
517: South Africa-West Indies - 2023*
515: Multan Sultans-Quetta Gladiators - 2023
501: Titans-Knights - 2022
The only three instances of 500-plus runs in a T20 match have all come in the last five months.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने मैच को 18.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 259 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बनाये। उन्होंने 44 गेंद में 9 चौको और 8 छक्कों की मदद से 100 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 28 गेंद में 11 चौको और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान एडन मार्करम ने 21 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 38* रन की पारी खेली।