Advertisement

T20I मैच में बने 517 रन,2 बल्लेबाजों ने ठोके तूफानी शतक, SA ने वेस्टइंडीज को हराकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

South Africa vs West Indies 2nd T20I: क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock ) औऱ रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) की तूफानी पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने रविवार (26 मार्च) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट में खेले गए दूसरे...

Advertisement
T20I मैच में बने 517 रन,2 बल्लेबाजों ने ठोके तूफानी शतक,साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर बनाया वर
T20I मैच में बने 517 रन,2 बल्लेबाजों ने ठोके तूफानी शतक,साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर बनाया वर (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 26, 2023 • 09:37 PM

South Africa vs West Indies 2nd T20I: क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock ) औऱ रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) की तूफानी पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने रविवार (26 मार्च) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज के 258 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 7 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाकर जीत हासिल की। टी-20 इंटरनेशनल में यह किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। इस जीत के साथ तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 26, 2023 • 09:37 PM

इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलाकर 517 रन बनाए, जो एक टी-20 क्रिकेट इतिहास के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं। 

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने मैच को 18.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 259 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बनाये। उन्होंने 44 गेंद में 9 चौको और 8 छक्कों की मदद से 100 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 28 गेंद में 11 चौको और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान एडन मार्करम ने 21 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 38* रन की पारी खेली। 

वेस्टइंडीज की तरफ से एक-एक विकेट रेमन रेफर, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने लिया। 

वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 258 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉनसन चार्ल्स के बल्ले से निकले। उन्होंने 46 गेंद में 10 चौको और 11 छक्कों की मदद से शानदार 118 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 39 गेंदों में शतक जड़ दिया था। इसके साथ वो वेस्टइंडीज की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके अलावा इस मैच में काइल मेयर्स ने 27 गेंद में 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंद में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन की पारी खेली। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मार्को यान्सेन ने लिए,वहीं 2 विकेट वेन पार्नेल ने अपने नाम किये। 

Advertisement

Advertisement