कोलंबो/नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों का दिलेरी से सामना करते हुए आज यहां दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रा कराकर सीरीज 1-0 से जीतने के साथ ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर वन स्थान हासिल कर लिया है।
दक्षिण अफ्रीका ने 369 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ड्रॉ के उद्देश्य से ही बल्लेबाजी की और आखिर में वह 111 ओवरों में 8 विकेट पर 159 रन बनाकर इसमें सफल भी रहा। दक्षिण अफ्रीका ने गाले में खेला गया पहला टेस्ट मैच 153 रन से जीता था। सीरीज जीतने से उसने ऑस्ट्रेलिया से फिर से नंबर एक की रैंकिंग हासिल कर दी। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले 21 साल में श्रीलंका में पहली बार सीरीज जीती। वह इस देश में दूसरी बार सीरीज जीतने में सफल रहा। ग्रीम स्मिथ के संन्यास लेने के बाद पहली बार हाशिम अमला की अगुवाई में खेल रहे दक्षिण अफ्रीका ने पिछले 8 साल में विदेश में सीरीज नहीं गंवाने का अपना रिकॉर्ड भी बरकरार रखा।
मैच ड्रॉ कराने में दक्षिण अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाजों विशेषकर वर्नोन फिलैंडर ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने अंतिम क्षणों में एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 98 गेंदों का सामना करके नाबाद 27 रन बनाए और श्रीलंका की आखिरी दो विकेट लेकर सीरीज बराबर करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। श्रीलंका की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ 45 ओवरों में 40 रन देकर पांच जबकि दिलरूवान परेरा ने 44 ओवर में 60 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से 107 ओवर स्पिनरों ने किये। अमला जब 13 रन पर थे तब हेराथ की गेंद पर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने स्लिप में उनका कैच छोड़ा। बायें हाथ के इस स्पिनर ने हालांकि क्विंटन डि काक (37) और एबी डिविलियर्स (12) के विकेट लेकर चाय के विश्राम तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 104 रन कर दिया। दूसरे सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने 47 ओवरों में केवल 49 रन बनाये।