South Africa lead by 401 runs in fourth test vs australia ()
2 अप्रैल (CRICKETNMORE)| यहां वांडर्स स्टेडियम में जारी सीरीज के चौथे एवं आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो दिनों से बेहतर प्रदर्शन किया, हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान साउथ अफ्रीका ने अपनी बढ़त को 401 रनों तक पहुंचा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 110 रनों से की थी और लग रहा था कि तीसरे दिन वह जल्दी पवेलियन लौट लेगी। लेकिन कप्तान टिम पेन (62) और पैट कमिस (50) ने टीम को पहली पारी में 221 के कुल स्कोर तक पहुंचा दिया। कमिंस का यह टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है।
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ हैं बला की खूबसूरत, देखें PICS