भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में चल रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया। ऐसे में जैसे ही पहले दिन का खेल खत्म हुआ क्रिकेट जगत में नागपुर की पिच को लेकर बात होनी शुरू हो गई। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने भी पहले दिन के खेल पर एक ट्वीट किया लेकिन एक यूजर ने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए कुछ ऐसा लिख दिया जिससे शम्सी को गुस्सा आ गया।
सबसे पहले शम्सी ने ट्वीट किया कि भारत के खिलाफ भारत में खेलना आसान काम नहीं है। उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने जवाब देते हुए लिख दिया कि अब आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट कंफर्म हो जाएगा भाई, बधाई हो।
Playing against India in India is no easy task
— Tabraiz Shamsi (@shamsi90) February 9, 2023
इस यूजर के इस ट्वीट ने शम्सी को गुस्सा दिला दिया और उन्होंने इस यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। शम्सी ने अपने जवाब में लिखा, "मैंने भारत के खिलाफ भारत में खेला है लेकिन तुमने नहीं खेला है। मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव से कुछ बोल रहा हूं और तुम सिर्फ बकवास करने के लिए बकवास कर रहे हो। दोनों में बहुत बड़ा अंतर है। बेकार के कमेंट्स करने की जरूरत नहीं है, थैंक्स।"
I've played against India in India and you havnt......
— Tabraiz Shamsi (@shamsi90) February 9, 2023
I'm speaking about something from personal experience and you are speaking nonsense just for the sake of speaking nonsense
There is a huge difference between the two
No need to throw rubbish comments around... thanks https://t.co/SfNHmHY8yh