Advertisement
Advertisement
Advertisement

सेंचुरियन टेस्ट: कुरेन और ब्रॉड ने बरपाया कहर,पहले दिन साउथ अफ्रीका का स्कोर 277/9

सेंचुरियन, 26 दिसम्बर| सैम कुरेन (57-4) और स्टुअर्ट ब्रॉड (52-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 26, 2019 • 21:34 PM
Sam Curran
Sam Curran (Photo Source: ICC Twitter)
Advertisement

सेंचुरियन, 26 दिसम्बर| सैम कुरेन (57-4) और स्टुअर्ट ब्रॉड (52-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने नौ विकेट पर 277 रन बना लिए। इसी स्कोर पर कगीसो रबाडा (12) का विकेट गिरा और स्टम्प्स की घोषणा की गई। मेजबान टीम ने 82.4 ओवर का सामना किया है।

ब्रॉड ने तीन विकेट लेने के साथ इस दशक में 400 विकेट पूरे किए। उनके अलावा उनकी ही टीम के जेम्स एंडरसन यह कारनामा कर चुके हैं। एंडरसन अपना 150वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं।

Trending


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मेजबान टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 95 रन बनाए। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज 50 का निजी योग पार नहीं कर सका। डी कॉक के अलावा जुबैर हम्जा ने 39 रनों का योगदान दिया।

इंग्लैंड की ओर से कुरेन और ब्रॉड के अलावा एंडरसन तथा जोफ्रा आर्चर ने एक-एक सफलता हासिल की। वेरनॉन फिलेंडर 28 रनों पर नाबाद हैं।
 


Cricket Scorecard

Advertisement