Senuran Muthusamy Record: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर सेनुरन मुथुसामी ने गज़ब का इतिहास रच दिया। मुथुसामी ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकट के इतिहास में पाकिस्तान की धरती पर दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बनकर नया रिकॉर्ड बना दिया।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सेनुरन मुथुसामी ने गेंद से कहर बरपा दिया। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट 117 रन देकर झटके, जबकि दूसरी पारी में 57 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यानी कुल 11 विकेट अपने नाम करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की।
मुथुसामी टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के निक कुक ने साल 1984 में कराची टेस्ट में किया था, जब उन्होंने 6/65 और 5/18 के आंकड़े दर्ज किए थे।