टेम्बा वावुमा की हुई छुट्टी,28 साल का स्टार खिलाड़ी बना साउथ अफ्रीका का नया T20I कप्तान (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। एडेन मार्करम (Aiden Markram) को टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है। उन्हें टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बावुमा को टी-20 टीम से भी बाहर कर दिया गया है। वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी बावुमा के पास ही रहेगी।
2014 में मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। इसले अलावा 28 वर्षीय मार्करम के पास घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव है। उनकी कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 भी जीता।
ब्योर्न फोर्टुइन, सिसंडा मगला को टी-20 में शामिल किया गया है।