डरबन टेस्ट के पहले दिन लड़खड़ा कर संभला इंग्लैंड, 4 विकेट पर 179 रन
डरबन, 26 दिसम्बर | साउथ अफ्रीका के खिलाफ किंग्समीड स्टेडियम में जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को इंग्लैंड ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए चार विकेट पर 179 रन बना लिए
डरबन, 26 दिसम्बर | साउथ अफ्रीका के खिलाफ किंग्समीड स्टेडियम में जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को इंग्लैंड ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए चार विकेट पर 179 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण खेल बाधित रहा और अंतत: खराब रोशनी के कारण 65.1 ओवरों के बाद पहले दिन का खेल रोक देना पड़ा। दिन का खेल खत्म होने तक निक कॉम्पटन 63 और बेन स्टोक्स पांच रन बनाकर नाबाद लौटे।
चोट से उबरकर वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बेहद धारदार आक्रमण शुरू किया और इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया। 11 गेंद खेलने के बाद कुक डीन एल्गर को कैच थमा पवेलियन लौटे। 6.1 ओवर के खेल के बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण मैच रोकना पड़ा।
Trending
दोबारा खेल शुरू हुआ तो इसी ओवर में स्टेन ने एलेक्स हेल्स (10) को भी चलता कर दिया। इसके बाद जोए रूट (24), कॉम्पटन के साथ अभी तीसरे विकेट के लिए 37 रन ही जोड़ सके थे कि डेन पीड्ट की गेंद पर उन्हें पगबाधा करार दे दिया गया।
शुरुआती तीन विकेट सस्ते में गंवाकर संकट में लग रही इंग्लैंड के लिए कॉम्पटन और जेम्स टेलर (70) ने चौथे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। 137 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाकर जम चुके टेलर के रूप में स्टेन ने अपना तीसरा विकेट हासिल किया। टेलर विकेटकीपिंग कर रहे स्टार बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स के हाथों लपके गए।
एजेंसी PIC- SA Cricket