Advertisement
Advertisement
Advertisement

केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन अमला ने जमाया दोहरा शतक, इंग्लैंड को मिली 18 रन की बढ़त

5 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। कल के स्कोर 3 विकेट पर 353 रन से आगे साउथ अफ्रीकी टीम ने आज टेस्ट मैच के चौथे दिन कप्तान हाशिम अमला और फेफ डु प्लेसिस ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम किया और

Advertisement
केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन अमला ने जमाया दोहरा शतक, इंग्लैंड को मिली 18 रन की बढ
केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन अमला ने जमाया दोहरा शतक, इंग्लैंड को मिली 18 रन की बढ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 05, 2016 • 11:11 PM

5 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। कल के स्कोर 3 विकेट पर 353 रन से आगे साउथ अफ्रीकी टीम ने आज टेस्ट मैच के चौथे दिन कप्तान हाशिम अमला और फेफ डु प्लेसिस ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम किया और अमला ने शानदार दोहरा शतक जमाकर टीम के स्कोर को इंग्लैंड के स्कोर के पास ले जाने में कारगर भूमिका अदा करी तो साथ ही हाशिम अमला ने आज अपने टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक जमाया। हाशिम अमला ने 201 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हाशिम अमला ने फेफ डु प्लेसिस  के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 171 रनों की पार्टनरशिप कर साउथ अफ्रीका के स्कोर को 439 रन पर पहुंचा कर आउट हुए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 05, 2016 • 11:11 PM

स्कोर कार्ड- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (दूसरा टेस्ट)

Trending


हाशिम अमला को स्टुअर्ट बॉर्ड ने आउट किया। इसके बाद फेफ डु प्लेसिस भी 86 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन साउथ अफ्रीकी पारी में टी बवउमा ने कमाल करते हुए टेस्ट शतक जमाया।

बल्लेबाज टी बवउमा ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया, उन्होंने क्रिस मोरिस के साथ मिलकर स्कोर को इंग्लैंड के स्कोर के और करिब ले गए। एक तरफ टी बवउमा ने 102 रन की नॉट आउट लाजबाव पारी खेली तो वहीं क्रिस मोरिस 69 रन की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका के पारी को 627 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट पर 627 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी में स्टीफन फिन मे 2 विकेट, स्टुअर्ट बॉर्ड ने 2 तो वहीं बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन को 1- 1 विकेट मिला।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोकर 16 रन बना लिए थे जिसके कारण इंग्लैंड को 18 रन की बढ़त मिल गई है। इंग्लैंड के तरफ से क्रिज पर कप्तान कुक 8 और एलेक्स हेल्स 5 रन बनाकर नाबाद थे।

PIC- England Twitter

Advertisement

TAGS
Advertisement